19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron in Delhi: कोरोना से दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत है ? जानें क्या कहा सीएम अरविंद केजरीवाल

Coronavirus in Delhi : कोरोना के मामलों में वृद्धि के बावजूद, अस्पतालों में बिस्तर की जरूरत एक प्रतिशत से भी कम है और पिछले साल अप्रैल में आई कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर की तुलना में बहुत कम है.

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये मामले कम गंभीर हैं और इनमें लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह दिखाने के लिए आंकड़े प्रस्तुत किये. उन्होंने दिखाया कि कोरोना के मामलों में वृद्धि के बावजूद, अस्पतालों में बिस्तर की जरूरत एक प्रतिशत से भी कम है और पिछले साल अप्रैल में आई कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर की तुलना में बहुत कम है.

रविवार को सीएम केजरीवाल ने ऑनलाइन पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 29 दिसंबर, 2021 को करीब 2,000 रहने के बाद एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई, लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इस दौरान घटी. 29 दिसंबर, 2021 को 262 बिस्तरों पर लोग भर्ती थे लेकिन एक जनवरी को यह संख्या महज 247 थी.

कोरोना के सभी मामले हल्के

आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल 27 मार्च को दिल्ली में 6,600 उपचाराधीन मामले थे और 1,150 ऑक्सीजन बिस्तर भरे हुए थे. उस वक्त 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे, और अब बस पांच हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वर्तमान समय में, शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,360 है और आज यानी रविवार को 3,100 नए मामले सामने आ सकते हैं. सभी मामले हल्के हैं और उनमें से ज्यादातर रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है.

Also Read: Omicron Coronavirus Live Updates: देश में बढ़ रही है ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या, 1,525 पहुंचा आंकड़ा
हल्के लक्षण वाला वैरिएंट नहीं है ओमिक्रॉन

इधर श्वसन संबंधी बीमारी के डॉक्टर संदीप नायर ने कहा है कि ओमिक्रोन एक हल्के लक्षण वाला वैरिएंट है, ऐसी बात नहीं है. यह गलत धारना है. उन्होंने कहा कि, ये बिमारी हल्की नहीं है, और यह फैलती भी जल्दी है. अगर सक्रिय लोगों की तादाद बढ़ेगी तो उनमें से कोई न कोई दुर्भाग्यवश गंभीर रूप से बीमार भी होगा.

पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 27,553 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने कोरोना संक्रमण के 27,553 नए मामले सामने आये हैं जबकि 284 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के नये वैरिएंट के 351 मामले सामने आये हैं. इनमें से 57 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें