18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में रेस्तरां-बार बंद, सिर्फ टेक अवे की सुविधा, आज सामने आये 19 हजार से अधिक मामले

डीडीएम की बैठक के बाद दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने जानकारी दी कि प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति दी जायेगी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति को देखते हुए आज डीडीएमए की बैठक में रेस्तरां और बार को बंद करने का फैसला किया गया है. ग्राहकों को सिर्फ यहां से अपना आॅर्डर लेकर जाने की सुविधा यानी टेक अवे की सुविधा होगी.

डीडीएम की बैठक के बाद दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने जानकारी दी कि प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति दी जायेगी.

इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त मैनपावर की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 साल के किशोरों के टीकाकरण को बढ़ाने की सलाह दी गयी है.

दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,166 नये मामले सामने आये हैं और 17 लोगों की मौत हुई है. यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पाॅजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत हो गयी है.

दिल्ली में रविवार को भी कोविड से इतने ही लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थय विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 65,803 है जिनमें से 1,912 मरीज अस्पताल में भरती हैं.

दिल्ली में 46 मरीजों की मौत

दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 की वजह से 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे. सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया. उन 46 में से 11 मरीजों को कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका लगा हुआ था.

आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 वर्ष के बीच थी. पांच मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे . जान गंवाने वाले एक -एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें