COVID19 पॉजिटिव मरीज ने AIIMS ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से लगायी छलांग

COVID-19 positive patient, committed suicide , jumping off the 4th floor , AIIMS Trauma Centre , Delhi Police : दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख होने वाला है. इस बीच खबर आ रही है कि AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक COVID19 पॉजिटिव मरीज ने आत्‍महत्‍या की कोशिश की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 5:12 PM
an image

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख होने वाला है. इस बीच खबर आ रही है कि AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक COVID19 पॉजिटिव मरीज ने आत्‍महत्‍या की कोशिश की है.

DCP (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने बताया, COVID19 पॉजिटिव मरीज जिसने AIIMS ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी, अभी गंभीर स्थिति में है और ICU में भर्ती है.

मालूम हो दिल्‍ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि ताजा आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के जो नये केस आ रहे हैं वो काफी राहत देने वाली हैं. पिछले 24 घंटे में 2244 नये केस आये तो 3083 लोग कोरोना से ठीक हुए. दिल्‍ली में कोरोना से अब तक 99444 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 71339 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में अबतक 3067 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक कोरोना संक्रमण वाला देश बन गया है. देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24248 कोरोना केस सामने आये हैं. जबकि 15350 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गये हैं. 1 दिन में भारत में 425 लोगों की मौत भी हो गयी है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : हवा में फैल चुका है कोरोना वायरस, दुनियाभर के 200 से ज्यादा वैज्ञानिकों की चेतावनी

देश में कोरोना के कुल 697413 मामले हो चुके हैं, जिसमें 424433 लोग ठीक हुए और 19693 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से दुनियाभर में अबतक 1 करोड़ 13 लाख 1 हजार 850 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5 लाख 31 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है. यहां सबसे ज्‍यादा 28 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर ब्राजिल है, जहां अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 64 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो गयी है.

posted by – arbind kumar mishra

Exit mobile version