सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की, कहा- हमें और वैक्सीन की जरूरत
COVID Vaccination In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूसा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे और वहां चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट दोनों सेंटरों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, हमें जारी रखने के लिए और अधिक वैक्सीन की डोज की जरूरत है.
COVID Vaccination In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूसा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे और वहां चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट दोनों सेंटरों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, हमें जारी रखने के लिए और अधिक वैक्सीन की डोज की जरूरत है.
Delhi CM Arvind Kejriwal visits vaccination center at Radha Soami Satsang Beas in Rajendra Nagar
He says,"Vaccination has started in both govt and private sectors. But we need more supply of vaccine dosages. There is shortage of oxygen but we're getting support from all sides" pic.twitter.com/kSDHIyKliM— ANI (@ANI) May 5, 2021
दिल्ली में मेडकिल ऑक्सीजन की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समस्याएं आ रही है, लेकिन हमें सभी जगहों से इसको लेकर सर्पोट मिल रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 16 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज अब तक देशभर में मुफ्त में उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए नौ राज्यों में अब तक 6.71 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई हैं.
गौर हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान जारी है. दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल करीब 500 केन्द्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. जबकि, तीन बड़े निजी अस्पतालों अपोलो, फोर्टिस और मैक्स ने 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए शनिवार से टीकाकरण शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने उत्पादकों से टीके की 1.34 करोड़ खुराक खरीदी है, जो अगले तीन महीने में उसे मिलेंगी. इनमें से 67 लाख खुराक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से खरीदी गयी है.
Also Read: केवाईसी को लेकर आरबीआई ने दी बड़ी राहत, वीडियो कॉल के जरिए भी किया जा सकता है अपडेटUpload By Samir