17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली बन रही क्राइम कैपिटल! रॉड से मारकर लड़की की हत्या, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

दिल्ली में युवती पर रॉड से हमला किया गया. घटना मालवीय नगर की है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने लड़की पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमला के बाद आरोपी फरार हो गया है. वहीं, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा की आरोपी ने लड़की के सिर पर हमला किया था.

देश की राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. राजधानी दिल्ली में किसी की हत्या कर देना आम बात हो गयी है. हमलावरों को न तो कानून की चिंता है और न ही अंजाम का डर रह गया है. ताजा मामला दिल्ली के मालवीय नगर का है. जहां एक कॉलेज के बाहर खड़ी लड़की पर रॉड से हमला किया गया. बताया जा रहा है कि एक युवक  ने लड़की पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमला के बाद आरोपी फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा कि आरोपी ने लड़की के सिर पर हमला किया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी एंगलों से तफ्तीश कर रही है.

वहीं, घटना को लेकर डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 साल की लड़की का शव मिला है. उसके शव के पास एक लोहे की रॉड पड़ी मिली. शुरुआती जांच के मुताबिक लड़की पर रॉड से हमला किया गया है. पुलिस ने बताया की आगे की जांच जारी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण थे.  

बेहद असुरक्षित हो गई है दिल्ली- स्वाति मालीवाल

वहीं, घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दुख जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते.

महिला की गोली मारकर हत्या

इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली खून से लाल हुई थी. राजधानी के डाबरी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो पाया कि आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. यानी हत्या के बाद आरोपी ने भी खुद को गोली मार खुदकुशी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि मृतका और आरोपी एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्यों आरोपी ने महिला की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली.

छत में जाकर देसी कट्टे से खुद को आरोपी ने मारी गोली

वहीं, जब पुलिस आरोपी आशीष के घर पहुंची तो पता चली कि आशीष ने घर की छत में जाकर खुदकुशी कर ली है. आरोपी ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि आशीष की उम्र 23 साल की थी. पुलिस का यह भी कहना है कि आशीष और मृतका एक-दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों एक ही जिम में जाया करते थे, वहीं पर उनकी मुलाकात हुई थी.

Also Read: Semicon India: दो सालों में 100 बिलियन डॉलर के पार Electronic उत्पादन, बोले पीएम मोदी- भारत बनेगा ‘सुपर पॉवर’

दिल्ली के नरेला में चाकू घोंपकर हत्या

इधर, उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो भाइयों ने एक 17 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इमारत में रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. इस बीच पुलिस को गुरुवार को देर रात करीब दो  पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़के के गर्दन और पेट पर चाकू से हमला किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ पाया. आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी राहुल के रूप में की गई है.

दो भाईयों ने मिलकर की हत्या

इधर, मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार, देर रात किसी बात को लेकर दोनों भाईयों का राहुल के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले लिया और उन्होंने राहुल की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों में एक नाबालिग है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों भाइयों में से छोटे भाई ने राहुल को पकड़ लिया और दूसरे ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई है. वहीं, नरेला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें