24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को UAE का अधिकारी बताकर दिल्ली के होटल को 23 लाख रुपये का चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में चार महीने तक ठहरने और 23 लाख रुपये से अधिक का बिल चुकाए बिना फरार होने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Delhi Crime News: खुद को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शाही परिवार का अधिकारी बताकर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में चार महीने तक ठहरने और 23 लाख रुपये से अधिक का बिल चुकाए बिना फरार होने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी.

बिल चुकाए बिना होटल से भाग गया था आरोपी

पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आरोपी महमेद शरीफ 1 अगस्त, 2022 को नयी दिल्ली स्थित होटल लीला पैलेस पहुंचा था. इसने कहा कि आरोपी कमरा नंबर 427 में करीब चार महीने रहा और 20 नवंबर को बिल चुकाए बिना होटल से भाग गया. इसने कहा कि बकाया बिल का भुगतान न कर होटल को 23.46 लाख रुपये का चूना लगाने के अलावा आरोपी ने होटल से कुछ कीमती सामान भी चुराया था.

खुद को बताया था अधिकारी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि महमेद शरीफ को 19 जनवरी को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उसके घर से पकड़ा गया. बताया गया कि आरोपी ने स्वयं को यूएई सरकार के महामहिम शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय का एक महत्वपूर्ण अधिकारी बताकर होटल में पंजीकरण कराया और एक फर्जी बिजनेस कार्ड तथा यूएई का निवास कार्ड भी सौंपा.

पोस्ट डेटेड चेक हुआ बाउंस

होटल प्रबंधन ने अपनी शिकायत में कहा, ऐसा लगता है कि अतिथि ने अपनी फर्जी छवि दिखाकर होटल को धोखा देने के इरादे से अतिरिक्त विश्वास हासिल करने के लिए जानबूझकर ये कार्ड दिए. कहा गया कि अतिथि ने अगस्त और सितंबर 2022 में कमरे के शुल्क के कुछ हिस्से के रूप में 11.5 लाख रुपये का भुगतान भी किया था. अभी तक कुल बकाया 23,48,413 रुपये है. इसके वास्ते उसने 21 नवंबर 2022 के लिए 20 लाख रुपये का पोस्ट-डेटेड चेक जारी किया था, जो विधिवत हमारे बैंक में 22 सितंबर 2022 को जमा किया गया, लेकिन अपर्याप्त धन के कारण चेक बाउंस हो गया.

जांच में हुआ ये खुलासा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 20 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह व्यक्ति कीमती सामान लेकर होटल से फरार हो गया. शिकायतकर्ता होटल ने कहा कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित लगता है, क्योंकि हमें यह लग रहा था कि 22 नवंबर 2022 तक होटल को उसके द्वारा जमा किए गए चेक के माध्यम से बकाया राशि मिल जाएगी. इसने कहा, इससे साफ पता चलता है कि शरीफ का गलत और होटल अधिकारियों को धोखा देने का स्पष्ट इरादा था. यह नयी दिल्ली स्थित लीला पैलेस में चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी का स्पष्ट मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें