14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से फसल को हुआ है नुकसान तो किसानों को प्रति एकड़ इतनी राशि की मिलेगी सहायता

दिल्ली में सितंबर-अक्टूबर 2021 के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

दिल्ली के मंत्रिमंडल ने बेमौसम बारिश के कारण नुकसान उठाने वाले किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुग्रह सहायता को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उन दरों को भी मंजूरी दी गयी जिन पर किसानों को नुकसान के आकलन के अनुसार अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना है.

लगभग 53 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा

इस कवायद के तहत 29,000 एकड़ के अनुमानित क्षेत्र के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, दिल्ली में सितंबर-अक्टूबर 2021 के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

20 हजार प्रति एकड़ की दर से मिलेगी सहायता

फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए टीमों को जमीनी हालात का जायजा लेने भेजा गया था. इसमें कहा गया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने बेमौसम बारिश के चलते नुकसान के कारण किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुग्रह राहत को मंजूरी दी.

70 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान तो 100 प्रतिशत राहत

मंत्रिमंडल ने उन दरों को भी मंजूरी दी जिस पर किसानों को नुकसान के आकलन के अनुसार अनुग्रह राहत का भुगतान किया जाना है. इसमें कहा गया, अगर नुकसान 70 प्रतिशत से कम है तो मुआवजा 70 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा लेकिन अगर नुकसान 70 प्रतिशत से ज्यादा है तो मुआवजा 100 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा.

Also Read: कर्नाटक में ओमिक्राॅन से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें