स्पा, जकूजी और टीवी पर खर्च हुआ लाखों रुपए, क्या है केजरीवाल के शीशमहल का राज
kejriwal CAG Report: दिल्ली चुनाव से पहले सीएजी का रिपोर्ट सामने आया है. इस रिपोर्ट मे केजरीवाल के आवास को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है
kejriwal CAG Report: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएजी ने रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर 33 करोड़ से अधिक खर्चा हुआ है. यह रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई है. बता दें कि पीएम मोदी ने रैली के दौरान केजरीवाल के शीशमहल का जिक्र किया था. सीएजी के रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस बार तय लागत से 290 प्रतिशत ज्यादा खर्च किया गया है.
स्पा और टीवी पर खर्च हुआ लाखों रुपए
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम आवास के नवीनीकरण पर 33 करोड़ खर्च किया गया है. इस रिपोर्ट में सीएम आवास में लाए सामानों का भी जिक्र है. रिपोर्ट के अनुसार 88 इंच का टीवी लगभग 29 लाख में खरीदा गया. इसके अलावा अन्य 10 टीवी पर 43.9 लाख रुपया खर्च किया गया है. इसके अलावा दो स्टीम में 6.5 लाख लगाया गया है. सबसे रोचक तथ्य ये है कि बंगले में जकुजी और स्पा की भी व्यवस्था की गई थी. स्पा पर 19 लाख का खर्च किया गया है.
यह भी पढ़ें.. रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, प्रियंका गांधी के बाद अब सीएम आतिशी पर ये क्या बोल दिया!
बीजेपी ने लगाया केजरीवाल पर बड़ा आरोप
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘यदि हमे इस बंगले की असल लागत का अंदाज लगाना है तो अनेक विभागों के खातों की जांच के साथ ही 11 अक्टूबर 2024 को पी.डब्लू.डी. द्वारा बनाई इनवेंटरी को जोड़ना होगा तो हम पायेंगे की अरविंद केजरीवाल का शीशमहल लगभग 75 से 80 करोड़ की लागत से अवैध रूप से बना और सजा है’
यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election 2025 : प्यारी दीदी योजना के तहत कांग्रेस महिलाओं को देगी हर महीने 2500 रुपये