CRPF ने बनाया वीआईपी सिक्योरिटी विंग, प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर हुआ था विवाद

प्रियंका गांधी, राहुल गांधी जैसे वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के बाद सीआरपीएफ ने एक नया विंग बनाया है. जो केवल अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2020 3:04 PM

प्रियंका गांधी, राहुल गांधी जैसे वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के बाद सीआरपीएफ ने एक नया विंग बनाया है. जो केवल अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा. यह विंग दिल्ली से काम करेगी और इंस्पेक्टर जनरल इसे ऑपरेट करेंगे. दरअसल, गृह मंत्रालय ने बीते साल गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले लिया था और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी थी. शुरुआती में सीआरपीएफ और गांधी परिवार को एक-दूसरे के साथ कुछ परेशानी हुई थी. खासतौर पर तब जब प्रियंका गाँधी के आवास पर बिना किसी सूचना के एक कार घुस गई थी.

इस घटना के बाद प्रियंका की सुरक्षा को लेकर काफी बवाल हुआ था. अनाधिकृत कार प्रियंका गांधी के कैसे घुसी इसको लेकर काफी हो हल्ला हुआ था. मामले ने काफी तूल पकड़ा और गृहमंत्री अमित शाह को संसद में बयान भी देना पड़ा था. इस घटना के बाद सीआरपीएफ ने वीवीआइपी की सुरक्षा के लिए अलग से सिक्योरिटी विंग बनाने का प्रस्ताव पेश किया था. इन घटनाओं के बाद सीआरपीएफ ने वीवीआईपी सुरक्षा के लिए अलग विंग बनाने का फैसला किया.

सीआरपीएफ के डीजी ने एक लेटर में कहा, ‘गृह मंत्रालय के साथ समीक्षा बैठक के बाद अलग वीआईपी सिक्यॉरिटी एचक्यूआर, वीआईपी सिक्यॉरिटी रेंज और वीआईपी सिक्यॉरिटी ट्रेनिंग सेंटर के लिए प्रस्ताव गृह मंत्रालय को सौंपा गया है.’

चिट्ठी के अनुसार गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को मौजूदा मैनपावर के साथ एक अलग वीआईपी सिक्यॉरिटी विंग बनाने की सलाह दी है.जिसपर सीआरपीएफ ने कहा कि ‘गृह मंत्रालय के निर्देश को देखते हुए अलग वीआईपी सिक्यॉरिटी विंग बनाने का फैसला किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग आइजी रैंक के अधिकारी करेंगे. एक डीआईजी और अन्य अधिकारी एडीजी निदेशालय की निगरानी में उनकी मदद करेंगे. वीआईपी सिक्यॉरिटी विंग सीआरपीएफ निदेशालय में एडहॉक बेसिस पर आरके पुरम, नई दिल्ली में बनाया गया है.’

Next Article

Exit mobile version