Delhi: महरौली में अतिक्रमण के खिलाफ DDA का अभियान चौथे दिन भी जारी, विरोध में उतरे लोग, पुलिस से भी झड़प
Delhi: बीते चार दिनों से जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
Delhi: दिल्ली के महरौली में डीडीए का अतिक्रमण विरोधी अभियान आज यानी सोमवार को भी जारी रहा. बीते तीन दिनों से डीडीए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है. इधर डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान पर आम लोगों का हंगामा भी जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है, डीडीए के कर्मचारियों ने उन्हें एक घंटे की भी मोहलत नहीं दी. लोगों का कहना है कि हमने स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया था जिसके लिए एक घंटे का इंतजार करने को कहा था लेकिन डीडीए के कर्मचारी नहीं माने.
डीडीए की कार्रवाई को लोगों ने कहा गुंडागर्दी: वहीं, डीडीए की कार्रवाई को आम लोगों ने गुंडागर्दी करार दिया है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कर्मचारियों को एक घंटे तक प्रतीक्षा करने के लिए कहा था जिसके दौरान स्थगन आदेश आ जाएगा. लोगों ने कहा कि हमने स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया था. लेकिन कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं मानी और कार्य को जारी रखा. लोगों ने इसे गुंडागर्दी कहा है.
#WATCH | Delhi: Ruckus at DDA's anti-encroachment drive continues in Mehrauli.
Locals say, "We told them to wait for an hour during which the stay order will come. We had applied for a stay order. This is hooliganism. But they are not ready to wait." pic.twitter.com/ZABLjYDMJb
— ANI (@ANI) February 13, 2023
दिल्ली सरकार और डीडीए के बीच जारी है खींचतान: गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और डीडीए के बीच चल रही खींचतान के बीच रविवार को भी डीडीए की टीम ने कई घरों को तोड़ दिया था. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डीडीए की कार्रवाई का स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं. बता दें, डीडीए ने महरौली पुरातात्विक उद्यान में लाडो सराय गांव की डीडीए की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली पुलिस की मदद से बीते शुक्रवार को ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था.
महिला प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिर्यों पर फेंका लाल मिर्च पाउडर: बता दें डीडीए की कार्रवाई के खिलाफ कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से लाल मिर्च का पाउडर फेंका. हालांकि उन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है, वहीं, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का कहना है कि शुक्रवार को महरौली पुरातात्विक उद्यान इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान करीब 1,200 वर्ग मीटर सरकारी जमीन वापस ली गयी है.
बीजेपी और AAP में आरोप प्रत्यारोप: वहीं, बीते चार दिनों से जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. रविवार को महिलाओं के एक समूह ने डीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज किया.
Also Read: PM Kisan 13th Installment: इस दिन खाते में आएगी 13वीं किस्त के पैसे! जान लें यह जरूरी बात
लोगों को दी गई थी जानकारी- डीडीए: वहीं, डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण रोधी अभियान आने वाले नौ मार्च तक जारी रहेगा. यह प्रदर्शन ऐसे वक्त में हो रहा है जब एक महीने बाद दक्षिण दिल्ली के पुरातात्विक उद्यान में जी 20 की एक बैठक होनी है. अतिक्रमण को लेकर डीडीए के एक अधिकारियों का कहना है कि अदालत ने इस ऐतिहासिक उद्यान में अतिक्रमण के खिलाफ संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशकों में कई लोगों ने इस क्षेत्र में पांच-पांच, छह-छह मंजिला मकान बना लिये हैं. पिछले दिसंबर में नोटिस जारी किया था और लोगों को अतिक्रमण हटाओ अभियान से वाकिफ करने के लिए दीवारों पर यह नोटिस चिपकाया गया था.
भाषा इनपुट के साथ