‘बुली बाई’ के खिलाफ एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, ट्विटर से मांगी डेवलपर गिटहब ऐप की जानकारी
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीते शनिवार को ही मुंबई पुलिस और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को 'बुलीबाई' ऐप 'फ्लैग' करते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
नई दिल्ली : ‘बुली बाई’ मोबाइल ऐप के जरिए प्रभावशाली मुस्लिम महिलाओं की नीलामी कराने के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. सोमवार को उसने सोशल मीडिया मंच ट्विटर से ‘बुली बाई’ के डेवलपर गिटहब से संबंधित जानकारी मांगी है. पुलिस के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से ‘बुली बाई’ ऐप के डेवलपर की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही, पुलिस ने ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है, जिसने सबसे पहले ‘बुली बाई’ ऐप के बारे में ट्वीट किया. उसने विवाद से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कहा है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी हाल ही में मोबाइल ऐप ‘बुली बाई’ पर 100 से अधिक प्रभावशाली मुस्लिम महिलाओं का फोटो अपलोड कर दिया गया था, जिसमें सोशल मीडिया मंच ट्विटर अपना अकाउंट खोलने वाली महिलाएं भी शामिल हैं. ‘बुली बाई’ ऐप पर इन महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करने के बाद नीलामी जैसी बातें भी पोस्ट की गई थीं. इसे लेकर देश में बवाल मचने के बाद कई राज्यों की पुलिस के साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी हरकत में आ गया.
Dehli Police has sought information from Twitter about the account that first tweeted about 'Bulli Bai' app & asked it to remove offensive content related to the controversy. It has also sought information from GitHub platform about 'Bulli Bai' app developer: Police Sources
— ANI (@ANI) January 3, 2022
इस मामले को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मेजबान मंच ‘गिटहब’ ने यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की है तथा भारतीय कम्प्यूटर आपदा प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी) और पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए तालमेल बैठा रहे हैं. ऐप ‘बुली बाई’ पर तस्वीरें अपलोड करने की घटना पिछले साल के जुलाई महीने में ‘सुल्ली डील्स’ पर तस्वीरें अपलोड करने के समान है. दोनों ऐप एक जैसा ही काम करते हैं.
इस ऐप को खोलने पर एक मुस्लिम महिला की तस्वीर बुली बाई के तौर पर सामने आती है. ट्विटर पर अधिक फॉलोवर वाली मुस्लिम महिलाओंकी चुनिंदा तरीके से उनकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं. इनमें कुछ महिला पत्रकार भी शामिल हैं. पिछले साल सुल्ली डील्स में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के दुरुपयोग करने के मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो मुकदमे भी दर्ज किए थे, लेकिन अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ‘बुली बाई’ की ही तरह ‘सुल्ली डील्स’ को भी गिटहब प्लेटफॉर्म के जरिए पेश किया गया था.
Also Read: बॉर्डर पर BSF जवानों से मिलने पहुंची मीरा बाई चानू, जवानों को दिखाया अपना सिल्वर मेडल
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीते शनिवार को ही मुंबई पुलिस और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘बुलीबाई’ ऐप ‘फ्लैग’ करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. उनके इस मांग के बाद ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार देर रात ट्वीट किया कि गिटहब ने आज सुबह यूजर्स को ब्लॉक करने की पुष्टि की है. सीईआरटी और पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए तालमेल बैठा कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि क्या कार्रवाई की जा रही है.
Update #BulliBai @MumbaiPolice
On 01/01/2020, West Region Cyber police Station, Mumbai has registered CR No.01/2022, U/S 153(A), 153(B), 295(A), 354D, 509, 500 IPC r/w 67 IT Act against above mentioned twitter handle holders and ‘Bulli Bai’ app developer hosted on GitHub— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 2, 2022