Delhi Mayor Election: हंगामे के कारण नहीं हो पाया दिल्ली में मेयर का चुनाव, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Delhi MCD में मंगलवार को मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव एक बार फिर से टल गया है. बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के चलते सदन को स्थगित किया गया है.

By Samir Kumar | January 24, 2023 4:01 PM

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव एक बार फिर से टल गया है. दरअसल, नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसके कारण एक बार फिर से मेयर चुनाव नहीं हो सका है.

बीजेपी पार्षदों के हंगामे के कारण सदन स्थगित

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के चलते सदन को स्थगित किया गया है. बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के छह सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए चुनाव थे. नगर निगम चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षदों की शपथ थोड़ी देर पहले ही पूरी हुई थी. शपथ के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मुकेश गोयल ने कहा था, जो लोग वोटिंग के पात्र नहीं है, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए. लेकिन, लगातार हो रहे हंगामे के कारण सदन को ही स्थगित करना पड़ा. चुनाव के मद्देनजर एमसीडी मुख्यालय के सिविक सेंटर में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे.


जानिए क्यों हुआ बवाल

बताया जा रहा है कि पिछली बार परंपरा के विरुद्ध जाते हुए प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलवानी शुरू की थी और इसी को लेकर बवाल हो गया था. जिसके बाद दिल्ली नगर निगम का सदन स्थगित करना पड़ा था. इस चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षद, 14 दिल्ली के विधायक और 10 दिल्ली के सांसद वोट डाल सकेंगे.

एमसीडी का यह दूसरा प्रयास था, जो विफल रहा

पिछले दस वर्षों में अपने पहले सिंगल मेयर का चुनाव करने के लिए दिल्ली नगर निगम का यह दूसरा प्रयास था जो विफल रहा. इससे पहले भी दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके 2 सप्ताह के बाद आज फिर दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए चुनाव सुबह शुरू हुआ, लेकिन दोपहर बीतते-बीतते एक बार फिर से हंगामा हुआ और चुनाव अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version