Loading election data...

Rajendra Gautam Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, बीजेपी पर साधा निशाना

Rajendra Gautam Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी मेरी पार्टी और मेरे नेता को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, इससे मैं आहत हूं.

By Samir Kumar | October 9, 2022 7:45 PM

Rajendra Gautam Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, उन्हें एक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां लोगों ने हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनपर हमलावर थी. साथ ही राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त किए जाने की मांग कर रही थी.

राजेंद्र पाल गौतम ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, अपने इस्तीफे पर दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि जिस तरह बीजेपी मेरी पार्टी और मेरे नेता को बदनाम करने की कोशिश कर रही है इससे मैं आहत हूं. समाज के हक के लिए जिस मजबूती से लड़ाई लड़नी चाहिए उसमें एक मंत्री के तौर पर बंदिश होती है. ऐसे में आज मैं अपने आपको मुक्त महसूस कर रहा हूं.

धमकी से मैं नहीं डरता: गौतम

दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि ये जो मुझे धमकी दे रहे हैं, मैं इनसे डरता नहीं हूं. मैं अपने समाज के लिए लड़ाई लडूंगा. बताया जा रहा है कि गुजरात फतह करने में लगी आम आदमी पार्टी (AAP) को उस वक्त करारा झटका लगा, जब उन्हीं के मंत्री राजेंद्र गौतम की वजह से पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा. समय-समय पर केजरीवाल खुद को हनुमान भक्त भी बताते रहे हैं. वे कई बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजेंद्र गौतम से काफी नाराज थे.

Also Read: Congress President Election: शशि थरूर बोले- मैं ला सकता हूं कांग्रेस में परिवर्तन

Next Article

Exit mobile version