दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद

दिल्ली के एक स्कूल को फिर बम की धमकी मिली है. पुष्प विहार के अमृता स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुंच गई है. हालांकि जांच में अभी तक किसी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

By Pritish Sahay | May 16, 2023 10:38 AM
an image

दिल्ली के एक स्कूल को फिर बम की धमकी मिली है. पुष्प विहार के अमृता स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल मिलने के बाद स्कूल में पुलिस के साथ अन्य टीमें पहुंच गई है. पूरे स्कूल परिसर की जांच चल रही है. बम डिस्पोजल टीम स्कूल में अच्छी तरह से जांच कर रही है. दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के डीपीएस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली था. 

डीपीएस स्कूल को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी: गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रबंधन को ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिली थी. ईमेल मिलने के बाद स्कूल में पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम ने गहन जांच की थी. स्कूल को खाली कराकर पूरे परिसर में पुलिस ने चेकिंग की थी. हालांकि काफी जांच के बाद स्कूल परिसर से बम नहीं मिला था.

Exit mobile version