Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में फिर आएगी ‘आप’ की सरकार, बोले राघव चड्ढा, जनता का मिल रहा पूरा समर्थन
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब 15 दिन से भी कम समय बचा है. आप, बीजेपी और कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपनी ओर रिझाने में लगे हैं. इसी कड़ी में AAP नेता और सांसद राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता से अवगत कराया है.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी और सांसद सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमे लोगों का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे साफ कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को फिर से जीत का आशीर्वाद देने का मन बना लिया है. उन्होंने दावा कि एक बार फिर भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है. हमें लोगों से भरपूर प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है.
दिल्ली के लोगों का पसंद आएगा रोजगार का वादा- राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भारत एक युवा देश है. यहां की 65 फीसदी आबादी 35 साल के कम की है. ऐसे में हमें रोजगार के अवसर पैदा करना है, नहीं तो हमारा डेमोग्राफी डेबिडेंट जनसांख्यिकीय आपदा में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता रोजगार होनी चाहिए. राघव चड्ढा ने कहा कि अगर युवाओं के हाथ में रोजगार आएगा तो देश मजबूत होगा. आम ने जो रोजगार का जो वादा किया है वो आम आदमी पार्टी आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण वादा है और दिल्ली के युवाओं को यह वादा जरूर पसंद आएगा.
अरविंद केजरीवाल ने भी जताया बेरोजगारी खत्म करने का संकल्प
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब 15 दिन से भी कम का समय है. इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आने वाले पांच सालों में बेरोजगारी खत्म करने का संकल्प जताया है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने एक वीडियो संदेश में रोजगार को लेकर कई बातें कही हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है.
5 साल में खत्म कर देंगे बेरोजगारी
अपनी सरकार के पिछले काम पर प्रकाश डालते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में AAP की सरकार ने दो साल से भी कम समय में 48000 सरकारी नौकरियां दी हैं. युवाओं को तीन लाख से अधिक निजी क्षेत्र में नौकरियां मुहैया कराया गया है. उन्होंने कहा कि ‘हम जानते हैं कि रोजगार कैसे पैदा किया जाता है और हमारे इरादे नेक हैं. लोगों के समर्थन से हम अगले पांच साल में दिल्ली से बेरोजगारी खत्म कर देंगे.’
दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है. चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है.
Also Read: ‘रावण को हिरण बताना’ केजरीवाल को पड़ा भारी, BJP ने किया पलटवार