Delhi Assembly Election 2025: अजित पवार की NCP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, केजरीवाल को टक्कर देंगे विश्वनाथ अग्रवाल

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अजित पवार की एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. नई दिल्ली से पार्टी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वनाथ अग्रवाल को मैदान में उतारा है. वहीं कालकाजी से जमील चुनावी मैदान में हैं.

By Pritish Sahay | January 17, 2025 4:53 PM

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अजित पवार गुट की एनसीपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. एनसीपी (अजित गुट) ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी ने विश्वनाथ अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को उम्मीदवार बनाया है. कालका जी ने एनसीपी ने जमील को टिकट दिया है.

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही है एनसीपी

एनसीपी (अजित पवार) महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन वाली सरकार में शामिल है. खुद अजित पवार महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनसीपी अकेले चुनाव लड़ रही है. एनसीपी ने बीजेपी या किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं किया है. पार्टी ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है.

  • बुराड़ी – रतन त्यागी
  • बादली – मुलायम सिंह
  • रिठाला – लाखन प्रजापति
  • मंगोलपुरी (एससी) – खेम चंद बसवाल
  • शालीमार बाग – मो. उस्मान
  • चांदनी चौक – खालिद उर रहमान
  • मटिया महल – मो. जावेद
  • बल्ली मारन – मो. हारून
  • मोती नगर – सदरे आलम
  • मादीपुर (एससी) – हरीश कुमार
  • हरि नगर – शब्बीर खान
  • जनकपुरी – मो. नवीन
  • विकासपुरी – हामिद
  • नई दिल्ली – विश्वनाथ अग्रवाल
  • कस्तूरबा नगर – सुरेंद्र सिंह हुड्डा
  • मालवीय नगर – मो. समीर
  • छतरपुर – नरेंद्र तंवर
  • देवली (अ.जा.) – खेमचंद राजोरा
  • संगम विहार – क़मर अहमद
  • कालकाजी – जमील
  • तुगलकाबाद – प्रेम खटाना
  • बदरपुर – इमरान सैफी
  • लक्ष्मी नगर – दानिश अली
  • कृष्णा नगर – राजेंद्र पाल
  • शाहदरा – राजेश लोहिया
  • सीमा पुरी (एससी) – अभिषेक
  • रोहतास नगर – महक डोगरा
  • घोंडा – जगदीश भगत
  • गोकलपुर (अ.जा.) – जगदीश भगत
  • करावल नगर – संजय मिश्रा

Also Read: दिल्ली चुनाव: महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि, रसोई गैस पर 500 सब्सिडी… BJP ने जारी किया घोषणा पत्र

Next Article

Exit mobile version