Delhi Assembly Election 2025: BJP के घोषणापत्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- यह ‘केजरीवाल पत्र’

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोरदार हमला किया है. केजरीवाल ने केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास कोई योजना नहीं है. वे हमारे घोषणापत्र पर हमारी गारंटी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

By Pritish Sahay | January 17, 2025 6:12 PM
an image

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की घोषणा पत्र पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल कहा कि ‘आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वे भी केजरीवाल की तरह मुफ्त की रेवड़ी बांटेंगे. इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आकर स्पष्ट रूप से ऐलान करें कि उनकी इस पर सहमति है. प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक कहा है कि मुफ्त की रेवड़ी सही नहीं हैं. उन्हें अब कहना चाहिए कि वे गलत थे और केजरीवाल सही थे. प्रधानमंत्री मोदी को कहना चाहिए कि मुफ्त की रेवड़ी देश के लिए नुकसान नहीं हैं बल्कि भगवान का प्रसाद है.

मोहल्ला क्लीनिक को लेकर बीजेपी पर हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे. हम आज पूरी दिल्ली में जाएंगे और पूछेंगे कि जो लोग मोहल्ला क्लीनिक के पक्ष में हैं, वे आप को वोट दें और जो मोहल्ला क्लीनिक ध्वस्त करने के पक्ष में हों वो बीजेपी को वोट दें. केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास कोई योजना नहीं है. वे हमारे घोषणापत्र पर हमारी गारंटी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

जनता का साथ मिला तो जारी रहेगा काम- केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अब कहा है कि केजरीवाल की सभी योजनाएं जारी रहेंगी. ये बात उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कही है. पीएम मोदी भी अपने विज्ञापनों में यही कह रहे हैं. केजरीवाल ने इसपर कहा कि अगर बीजेपी को वही सब करना है जो केजरीवाल कर रहे हैं तो बीजेपी को क्यों लाना चाहिए? केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको केजरीवाल का काम करना है तो हम बीजेपी को क्यों लाएं? अगर मुझे उनके घोषणा पत्र को एक वाक्य में सारांशित करना है, तो यह है – केजरीवाल जो कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है, बीजेपी केजरीवाल के काम की सराहना करती है और अगर की जनता दिल्ली हमें मौका दो हम जारी रखेंगे केजरीवाल का काम.

आयुष्मान भारत योजना भारत का सबसे बड़ा घोटाला: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है. केजरीवाल ने मीडिया से बात करते आयुष्मान भारत योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने आयुष्मान योजना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पुष्टि की है कि यह एक फर्जी योजना है. आयुष्मान भारत देश का सबसे बड़ा घोटाला है. जब केंद्र सरकार बदलेगी और इन घोटालों की जांच होगी, तब लोगों को पता चलेगा कि आयुष्मान भारत वास्तव में कितना बड़ा घोटाला था.

Also Read: Delhi Assembly Election 2025: अजित पवार की NCP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, केजरीवाल को टक्कर देंगे विश्वनाथ अग्रवाल

Exit mobile version