Delhi Assembly Election: चुनाव प्रचार में केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे, उड़ाए ‘नोट’, बीजेपी पर बरसे AAP चीफ

Delhi Assembly Election: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर हमला किया. हरि नगर में प्रचार के दौरान केजरीवाल कहा कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के लिए काम कर रही है. सभा के दौरान केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गये थे. हवा में नकली नोट भी उछाले गये थे.

By Pritish Sahay | January 23, 2025 7:51 PM
an image

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर प्रचार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए. वहीं रैली के बाद जब वो कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले तो डुप्लीकेट नोट हवा में फेंके गए. घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट भी किया है. केजरीवाल ने लिखा कि “आज हरी नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया. फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. ये सब अमित शाह के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है.”

दिल्ली पुलिस को बना दिया गया है बीजेपी की निजी आर्मी- केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.

बोले केजरीवाल- कमल का बटन दबाया तो…

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरि नगर में कहा कि “आप सरकार में एक परिवार 20000 से 22000 रुपये बचा पाता है, लेकिन अगर आपने कमल का बटन दबाया तो आप दिल्ली में नहीं रह पाएंगे.” उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले बीजेपी ने घोषणा की थी कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो वे सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे. अगर आप कमल का बटन दबाएंगे तो स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी.

अपने भाषण में पूर्व सीएम केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती का जिक्र करते हुए पूछा कि यूपी में कितने घंटे बिजली रहती है. केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने पांच साल के भीतर दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है. केजरीवाल ने कहा कि “मैंने बहुत से लोगों से पूछा और वे मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. हमारी सरकार दिल्ली में 10 वर्षों से है. हमने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहे.

Also Read: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में फिर आएगी ‘आप’ की सरकार, बोले राघव चड्ढा, जनता का मिल रहा पूरा समर्थन

Exit mobile version