Delhi Assembly Election: 1100 रुपये के लिए मत बेचिए अपना वोट, दिल्ली के वोटरों से केजरीवाल की अपील

Delhi Assembly Election:  पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मतदाताओं से पैसों और उपहारों के जरिये उनके वोट हासिल करने की कथित रूप से की जा रही कोशिश से बचकर रहने की अपील की।

By Pritish Sahay | January 24, 2025 8:39 PM

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को रिझाने में हर दल जुटा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोटरों से अपील की है कि वो पैसे लेकर अपना वोट न बेचें.  अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मतदाताओं से पैसों और उपहारों के जरिये उनके वोट हासिल करने की कथित रूप से की जा रही कोशिश से बचकर रहने की अपील की. केजरीवाल ने बीजेपी पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोने की चेन, साड़ियां, जूते और नकदी बांटने का आरोप लगाया है.

1100 रुपये के लिए वोट मत बेचिए

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में लोगों से कहा कि “यह आपका पैसा है; पैसे ले लीजिए. लेकिन अपना वोट 1100 रुपये या एक साड़ी के लिए मत बेचिए. आपका वोट अमूल्य है”. उन्होंने उनसे इन चीजों के बजाय लोकतंत्र को प्राथमिकता देने की अपील की है. अपने संदेश में केजरीवाल ने मतदाताओं को वोट का अधिकार पाने के लिए बाबा साहेब के संघर्ष की याद दिलाई. केजरीवाल ने कहा कि “अगर हमारे वोट खरीदे जा सके, तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. केवल अमीरों का शासन होगा. किसी को भी वोट दें, लेकिन पैसे बांटने वालों को नहीं.”

बीजेपी पर केजरीवाल ने बोला हमला

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुधारने और गैंगस्टरों को खत्म करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन करने की नसीहत दी है. केजरीवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार किया है और गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है. इसपर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो सीएम योगी की बात से सहमत है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. ऐसे में अगर सीएम योगी कह रहे हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार किया है, तो मैं उनसे कहूंगा कि वह शाह के साथ बैठें और उन्हें बताएं कि ऐसा कैसे किया जाता है और दिल्ली में क्या किया जाना चाहिए.

दिल्ली में AAP बीजेपी में कड़ी मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले के आसार हैं. दिल्ली में बीते तीन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती आ रही है.चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इधर बीजेपी 25 साल बाद सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग पांच फरवरी को हैं. नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Maharashtra Blast: भंडारा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट में 8 की मौत, विस्फोट के कारण गिरी छत, दूर तक फैला मलबा

Next Article

Exit mobile version