Delhi Assembly Election: वोटर लिस्ट मामले में AAP-BJP में आरोप-प्रत्यारोप का दौर, वीरेंद्र सचदेवा ने किया बड़ा दावा

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ठन गई है. वोटर लिस्ट मामले को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है इसके जवाब में बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है.

By Pritish Sahay | December 29, 2024 5:33 PM
an image

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जंग छिड़ी है. वोटर लिस्ट को लेकर दोनों दल एक दूसरे के सामने हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप लगाया है. आप ने मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को भी पत्र लिखा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 15 दिनों में बीजेपी ने हजारों वोट कटवाने और फर्जी वोट जुड़वाने की एप्लीकेशन दी है. इधर बीजेपी ने भी केजरीवाल पर पलटवार किया है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में अवैध वोटरों को बसाने का काम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कर रही है.

वोटर लिस्ट पर धांधली कर रही है आम आदमी पार्टी- बीजेपी

बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वोटर लिस्ट में धांधली कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली के निवासी नहीं हैं, उनके भी नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं. उन्होंने वोटर लिस्ट में जोड़े गये लोगों का नाम दिखाते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल धांधली कर वोटर लिस्ट में नये लोगों का नाम जोड़ रहे हैं.

बीजेपी के पास सामूहिक नेतृत्व का चेहरा- वीरेंद्र सचदेवा

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के पास सीएम का चेहरा नहीं है. इसपर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि बीजेपी के पास सामूहिक नेतृत्व का चेहरा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास चेहरे की सबसे ज्यादा समस्या है, जो चेहरे हैं सब दागदार हैं. उन्होंने कहा कि दस साल में दिल्ली ने देखा है कि केजरीवाल के पास कोई विकास विजन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घोटाले के साथ ही शीशमहल के अवैध निर्माण ने साबित कर दिया है उनका भ्रष्टाचार पर संकल्प बहुत मजबूत है.

Also Read: केजरीवाल ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी का लगाया आरोप, कहा- बेईमानी से चुनाव जीतने चाहती है BJP

Exit mobile version