Delhi Assembly Elections 2025 : आप ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल और आतिशी का भी है नाम

Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने 38 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. जानें अरविंद केजरीवाल कहां से लड़ेंगे चुनाव?

By Amitabh Kumar | December 15, 2024 1:36 PM
an image

Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से जबकि सीएम आतिशी कालका जी से चुनाव लड़ेंगी. देखें पूरी लिस्ट

आप ने ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी की. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया गया है. यहां से रमेश पहलवान को पार्टी ने उतारा है. रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता आज ही बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे.

Read Also : Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को दिया एक और झटका

इसके अलावा, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, मुकेश कुमार अहलावत सुल्तान पुर माजरा से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से आप उम्मीदवार होंगे. सोम दत्त सदर बाजार से और इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं: अरविंद केजरीवाल

लिस्ट जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,”आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना मुख्यमंत्री का चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है.” आगे केजरीवाल ने लिखा, ”उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं- “केजरीवाल को खूब गाली दी”.

दिल्ली में कब हो सकते हैं चुनाव?

राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में वोटिंग हो सकती है. हालांकि अभी इस पर चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट क्या था?

आम आदमी पार्टी (आप) ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद दिल्ली के सीएम फिर एक बार अरविंद केजरीवाल बने थे. यह लगातार दूसरा चुनाव था जब दिल्ली की जनता ने आप की गारंटी पर वोट किया. बीजेपी को केवल 8 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस की झोली खाली रह गई.

Exit mobile version