Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ दिया जांच का आदेश, AAP ने दर्ज कराई थी शिकायत
Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी.
Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को आम आदमी पार्टी की शिकायत की जांच करने, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही आयोग ने कार्रवाई की रिपोर्ट को तत्काल भेजने का भी निर्देश दिया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी. AAP ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी भूमिका को जोड़ने और हटाने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं.
आम आदमी पार्टी ने की थी चुनाव आयोग से शिकायत
आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. केजरीवाल ने मांग की थी आयोग नई दिल्ली असेंबली सीट से प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोक दे. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा ने लोगों में खुलेआम पैसे बांटे हैं. यहीं केजरीवाल ने यह भी अपील की थी कि चुनाव आयोग प्रवेश वर्मा के घर रेड करें.
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा कि आप की ओर से बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आई है. इस पर दिल्ली चुनाव आयुक्त को चुनाव आयोग ने निर्देश देते हुए शिकायतों की जांच करने को कहा है.
दिल्ली चुनाव में 5 फरवरी को होगी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी. वहीं 8 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे. दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है. विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है.
Also Read: ‘अरविंद केजरीवाल ने यूपी-बिहार के लोगों को कहा फर्जी’, मनोज तिवारी ने बोला हमला