20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Auto Fares Hike: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी में यात्रा करना महंगा, किराये में भारी बढ़ोतरी, देखें चाट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में सात मार्च से 14 किश्तों में रिकॉर्ड 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलो है.

दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी में सफर करना महंगा हो गया है. सीएनजी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

1.5 किलोमीटर दूरी के लिए देने होंगे 30 रुपये

संशोधित किराया के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. इस सीमा के बाद हरेक किलोमीटर पर किराया 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है. प्रतीक्षा शुल्क और रात के शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जबकि अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क 7.50 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. बिना एयर कंडीशन (एसी) वाली टैक्सियों के लिए न्यूनतम किराये के बाद यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये देने होंगे. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. वहीं, एसी टैक्सियों के लिए लोगों को न्यूनतम किराये के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे. पहले यह किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर था.

Also Read: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े CM नीतीश, जानें क्या है मामला

ऑटो-रिक्शा के किराये में दो साल बाद बढ़ोतरी

ऑटो-रिक्शा के किराये में पिछला बदलाव 2020 में हुआ था. वहीं काली और पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी के किराये में संशोधन 9 साल पहले वर्ष 2013 में हुआ था.

दिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलो

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में सात मार्च से 14 किश्तों में रिकॉर्ड 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलो है.

दिल्ली में 2021 से सीएनजी की कीमतों में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी

अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये तक प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक अप्रैल 2021 को सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलो थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को वाहन किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटो-रिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे. इसके बाद किराये में वृद्धि को मंजूरी दी गई है.

एमसीडी चुनाव से पहले ऑटोरिक्शा किराये में वृद्धि

दिल्ली में ऑटोरिक्शा किराये में वृद्धि की घोषणा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों से पहले की गई है, जिसकी तारीखों की घोषणा की जानी है. ऑटोरिक्शा चालकर यहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का एक बड़ा वोटबैंक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें