दिल्ली में अब फीडबैक यूनिट पर बवाल, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि छिपकर बातें सुन रही है AAP, दिल्ली की फीडबैक यूनिट जासूसी कर रही है. उन्होंने कहा कि आप के नेता दिल्ली के लिए काम नहीं, दिल्ली के टैक्सपेयर्स के पैसे से अवैध तरीके से जासूसी करते हैं.
Delhi Politics: दिल्ली में जासूसी मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी विवाद तेज हो गया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 2015 में आम आदमी सरकार ने नेताओं और अफसरों की जासूसी कराई थी. इसके लिए एक फीडबैक यूनिट (FBU) बनाई गई थी.
बीजेपी नेता ने AAP पर साधा निशाना
मीडिया खबरों के अनुसार, सीबीआई ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से आगे की जांच के लिए इजाजत मांगी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एलजी ने यह मामला अब राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि छिपकर बातें सुन रही है AAP, दिल्ली की फीडबैक यूनिट जासूसी कर रही है. उन्होंने कहा कि आप के नेता दिल्ली के लिए काम नहीं, दिल्ली के टैक्सपेयर्स के पैसे से अवैध तरीके से जासूसी करते हैं.
छिपकर बातें सुन रही है AAP, दिल्ली की फीडबैक यूनिट जासूसी कर रही है..
दिल्ली के लिए काम नहीं दिल्ली के टैक्सपेयर्स के पैसे से अवैध तरीके से जासूसी करते है aap के नेता 👇 pic.twitter.com/RFaiVkogYk— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) February 8, 2023
AAP ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज
वहीं, केजरीवाल सरकार ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस ने हम में 163 केस दर्ज किए हैं. एक में भी हम दोषी नहीं पाए गए हैं. इनमें से 134 मामले कोर्ट ने खारिज कर दिए हैं.