बीजेपी को इन सीटों पर बगावत का खतरा! जानें किन बातों को लेकर फंसा पेंच
BJP News: बीजेपी ने अब तक दिल्ली चुनाव को लेकर तीन लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां पेंच फंसा नजर आ रहा है.
BJP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में एक महीने से भी कम समय बचा है, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब तक 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, लेकिन 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है. पार्टी की यह स्थिति इसलिए है क्योंकि इन सीटों पर बागियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. बीजेपी फिलहाल इन सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान करने से बच रही है और जानकारी के अनुसार कुछ दिन बाद इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं.
दिल्ली कैंट सीट पर मीनाक्षी लेखी vs मनीष सिंह का संघर्ष
बीजेपी के लिए एक जटिल सीट दिल्ली कैंट है, जहां से मीनाक्षी लेखी चुनाव लड़ना चाहती हैं. हालांकि, इस सीट पर मनीष सिंह का अच्छा प्रभाव बताया जा रहा है, जिससे पार्टी को स्थिति को लेकर संकोच हो रहा है. यही कारण है कि बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
बीजेपी ने कई नए और पुराने चेहरे पर लगाया है दांव
बीजेपी की सूची में कुछ नए चेहरे जैसे कैलाश गहलोत और अऱविंदर सिंह लवली का नाम भी शामिल है. वहीं, कुछ पुराने नेता जिनका टिकट पिछले चुनाव में नहीं दिया गया था, उन्हें फिर से मौका दिया गया है. वहीं, जिन नेता ओं ने पिछली बार चुनाव जीते थे, उनके क्षेत्र से किसी और को टिकट दिए जाने के कारण पार्टी के भीतर अंतर्कलह की स्थिति पैदा हो गई है. बीजेपी की अंतिम सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन और नूपुर शर्मा के नामों पर भी चर्चा हो रही है. यह देखा जाएगा कि पार्टी इन नेताओं को टिकट देती है या नहीं, क्योंकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
क्या है बीजेपी की आगे की रणनीति
दिल्ली में बीजेपी के लिए लंबे समय से जीत का सूखा चल रहा है. इस बार पार्टी ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, और वह नहीं चाहेगी कि पार्टी की अंदरूनी खींचतान और बगावत का असर चुनावी नतीजों पर पड़े. बीजेपी चुनावी मैदान में इस बार पूरी तरह से सक्रिय है और अंदरूनी मुद्दों पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की राजनीतिक परेशानी पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित न हो.
- ईव टीजिंग: 2023 में 381 ईव टीजिंग के मामले थे, जो 2024 में घटकर 362 रह गए
- आर्म्स एक्ट: 2023 में 3579 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 3526 था