Delhi New CM: दिल्ली में CM फेस की रेस के बीच BJP विधायक ने कर दी ऐसी डिमांड, प्रस्ताव जान रह जाएंगे दंग
Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद नये मुख्यमंत्री फेस की तलाश जारी है. इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने बड़ी मांग रख दी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Mohan-Singh-Bisht--1024x683.jpg)
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा की मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इस निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलने की मांग कर दी है. उन्होंने नाम बदलकर इसे ‘शिव विहार’ या ‘शिव पुरी’ करने का प्रस्ताव रखा है. इस निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की अच्छी खासी आबादी है.
बिष्ट ने इस आधार पर मुस्तफाबाद सीट का नाम बदलने की मांग की
बीजेपी विधायक बिष्ट ने अपने प्रस्ताव को यह दावा करके उचित ठहराया कि निर्वाचन क्षेत्र में हिंदू आबादी अधिक है. उन्होंने कहा, “एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं और दूसरी तरफ 42 फीसदी. यह 58 फीसदी लोगों का अधिकार है कि नाम उसी हिसाब से बदला जाए. नाम शिव विहार या शिव पुरी हो सकता है.”
बिष्ट ने मुस्तफाबाद में आप के आदिल अहमद को हराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिष्ट ने मुस्तफाबाद में आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को 17578 मतों से हराया. बिष्ट छठी बार विधायक चुने गए. इससे पहले वो करावल नगर सीट से चुनाव लड़ते रहे थे. इस बार पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ाया.
यह भी पढ़ें: Nupur Sharma: दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद ट्रेंड हो रहीं नूपुर शर्मा, मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग
आप विधायक ने बिष्ट पर साधा निशाना
मुस्तफाबाद का नाम बदलने के बिष्ट के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए ओखला से ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने जानना चाहा कि भाजपा इससे क्या हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें करने के बजाय भाजपा को सकारात्मक रूप से काम करना चाहिए और नकारात्मकता से बचना चाहिए.
मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं बिष्ट
बीजेपी में कुछ लोग बिष्ट को मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. इन अटकलों से जुड़े सवाल पर बिष्ट ने कहा, “पार्टी ने मुझे सात बार चुनाव लड़ने का मौका दिया और मैंने छह बार जीत दर्ज की. मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं और पार्टी जिसे भी चुनेगी, वह ‘कमल’ का चिह्न थामेगा.”
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सत्ता में आई है. उसने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीट पर जीत दर्ज की है. आप को 22 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.