दिल्ली भाजपा ने मांगी उपराज्यपाल से रामलीला मंचन की अनुमति
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल को अक्टूबर में दशहरा उत्सव के दौरान शहर में रामलीला मंचन की अनुमति देने का आग्रह करते हुए एक पत्र लिखा है. उप राज्यपाल को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए रामलीला की प्रस्तुति की अनुमति दी जानी चाहिए .
नयी दिल्ली : भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल को अक्टूबर में दशहरा उत्सव के दौरान शहर में रामलीला मंचन की अनुमति देने का आग्रह करते हुए एक पत्र लिखा है. उप राज्यपाल को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए रामलीला की प्रस्तुति की अनुमति दी जानी चाहिए .
उन्होंने कहा कि रामलीला प्रस्तुति की अनुमति दी जानी चाहिए और इन प्रस्तुतियों के लिए बुकिंग भी शुरू होनी चाहिए. कई वर्षों से रामलीला की प्रस्तुति डीडीए और एमसीडी जैसी सरकारी एजेंसियों की जमीनों पर होती रही हैं. गुप्ता ने एक पत्र में कहा, ‘‘ मैं आपसे आग्रह करता हूं कि रामलीला और दशहरा कार्यक्रमों की बुकिंग के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी किये जाएं.”
Also Read: दिल्ली सरकार ने होटलों, रेस्तरां में शराब के लिए परमिट जारी करने निर्देश दिया
उन्होंने उप राज्यपाल से यह भी आग्रह किया कि रामलीला प्रस्तुति में लोगों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के दिशानिर्देश भी जारी किये जाएं और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दें. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में रामलीला के आयोजकों ने सलाह दी है कि प्रस्तुति कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू सामाजिक दूरी नियमों के अनुसार हो सकती है.
गुप्ता ने कहा कि हाल में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव भी देश में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक मनाया गया था. इसी तरह से रामलीला का भी मंचन सीमित प्रतिभागियों के साथ किया जा सकता है. इसी बीच दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बृहस्पतिवार को उप राज्यापल को पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि शादी समारोहों के मौसम में समय से पहले दिशानिर्देश जारी किए जाएं.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak