Delhi Budget: मोहल्ला क्लीनिक से लेकर फ्री वैक्सीन तक हेल्थ सेक्टर में केजरीवाल सरकार ने बजट में किए ये 5 बड़े ऐलान
Delhi Budget: मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल से दिल्ली में महिलाओ के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) मुफ़्त में लगाई जाएगी.
Delhi Budget: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना पहला ई-बजट पेश किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने अपना पहला ई-बजट पेश किया. कोरोना संकट के दौरान पेश किये जा रहे इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताओं में फ्री कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में वैक्सीन के लिए 50 करोड़ प्रस्तावित किया है.
#COVID19 vaccines will be available free of cost for people of Delhi in government hospitals in the UT, we have allotted Rs 50 crores budget for the same. Soon, per day vaccination will be increased to 60,000 from 45,000: Delhi Deputy CM Manish Sisodia in Assembly pic.twitter.com/6V2GlFYpUT
— ANI (@ANI) March 9, 2021
मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल से दिल्ली में महिलाओ के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे.दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे. बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी.
बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं. ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है.
Also Read: Delhi Budget 2021 : फ्री कोरोना वैक्सीन के साथ ही केजरीवाल ने दिल्लीवालों को दिए कई बड़े तोहफे, पढ़िए 10 बड़ी बातें और देखें Video
दिल्ली बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए खास बातें
-
अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला क्लीनिक खोले जाएंगे.
-
दिल्ली के नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें व्यक्ति की हेल्थ की पूरी जानकारी होगी.
-
अगर सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा है तो ऑपरेशन या महंगे टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं.
-
दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा.
-
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए नागरिकों को फरिश्ते योजना शुरू की गई थी. 10600 नागरिकों की जान अब तक बचाई जा चुकी है.
Posted by : Rajat Kumar