Delhi Building Collapse: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, एक की मौत, 3 लोगों को बचाया गया

दिल्ली के बाबू नगर चने वाली गली मुस्तफाबाद में तीन मंजिला इमारत ढह गई. अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 12:34 PM

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार को तीन मंजिला एक इमारत ढह गई. दिल्ली दमकल सेवा ने यह जानकारी दी. दमकल सेवा ने बताया कि इस घटना में एक की मौत हो चुकी है वहीं, 3 लोगों को बचा लिया गया है और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

18 साल पहले किया गया था मकान का निर्माण

मकान ढहने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुलेमान, उसकी पत्नी शबनम, उसकी बेटियों शबनूर एवं लाबिया और उसके बेटे सुफियान, फैजान एवं अर्शियाल को मलबे से बाहर निकाला गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुफियान को मुश्किल से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा, इमारत का जो हिस्सा ढहा है, परिवार पिछले चार साल से उसमें किराएदार के तौर पर रह रहा था. पुलिस ने बताया कि इमारत का निर्माण लगभग 17-18 साल पहले किया गया था और शमीम अहमद नामक व्यक्ति इसका मालिक है.

Also Read: Delhi Building Collapse: नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोग दबे

बचाव कार्य जारी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह घटना बाबू नगर चने वाली गली मुस्तफाबाद की है. फिलहाल इस घटना में बचाव अभियान की रफ्तार तेज हो गई है. दमकल अधिकारी के अनुसार अबतक एक की मौत और 3 को बचाया गया है.

Also Read: महाराष्ट्र : भिवंडी में तीन मंजिला इमारत
ढही, अबतक 10 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

Next Article

Exit mobile version