Delhi Cantt Assembly Constituency: दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र. इस क्षेत्र को दिल्ली छावनी के नाम से भी जाना जाता है. इस इलाके की आबादी करीब एक लाख 10 हजार है. यह दिल्ली के अहम सीटों में से भी एक है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. दिल्ली कैंट सीट से तीनों दलों ने अपने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. दिल्ली कैंट विधानसभा सीट दिल्ली के साउथ वेस्ट में आती है. 2020 में दिल्ली कैंट में कुल 49.17 फीसदी वोट पड़े थे.
आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार
दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने भुवन तंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने फिर वीरेंद्र सिंह कादयान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने प्रदीप कुमार उपमन्यु को प्रत्याशी बनाया है.
2020 में आम उम्मीदवार के जीता था चुनाव
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. आप उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कादियान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी. कादियान ने करीब साढ़े 10 हजार वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. करीब 29 हजार वोट मिले थे. कादियान ने बीजेपी के मनीष सिंह और कांग्रेस के संदीप तंवर को हराया था.
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी उम्मीदवार का नाम जीत/हार
AAP वीरेंद्र सिंह कादियान जीते
bjp मनीष सिंह हारे
Congress संदीप तंवर हारे
यह भी पढ़ें: Vikaspuri Assembly Seat: विकासपुरी सीट पर AAP के महिंदर यादव का दबदबा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने का आरोप, AAP ने शेयर किया वीडियो
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, नई दिल्ली सीट से किया नामांकन
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट