Delhi Cantt Assembly Election Result 2025: आप उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कादियान जीते, बीजेपी के भुवन तंवर हारे
Delhi Cantt Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की कैंट विधानसभा क्षेत्र से आप, बीजेपी कांग्रेस समेत कई और राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Delhi Cantt Assembly Election Result 2025: दिल्ली कैंट पर बीजेपी के भुवन तंवर 2 हजार से अधिक वोटों से चुनाव हार चुके हैं. आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान को कुल 22191 वोट मिले हैं. यहां पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर है. साल 2020 में भी यहां से आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी.
कैंट सीट पर उम्मीदवार
दिल्ली की कैंट विधानसभा क्षेत्र से आप, बीजेपी कांग्रेस समेत कई और राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम हैं.
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
वीरेंद्र सिंह कादियान | आम आदमी पार्टी | 0 |
भुवन तंवर | बीजेपी | 0 |
प्रदीप कुमार उपमन्यु | कांग्रेस | 0 |
नमित कुमार गौतम | बीएसपी | 0 |
सचिन | बीएसकेआरपी | 0 |
सुरेंद्र कुमार | पीपीआईडी | 0 |
अशोक अज्ञानी | निर्दलीय | 0 |
2020 में आम उम्मीदवार के जीता था चुनाव
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. आप उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कादियान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी. कादियान ने करीब साढ़े 10 हजार वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. करीब 29 हजार वोट मिले थे. कादियान ने बीजेपी के मनीष सिंह और कांग्रेस के संदीप तंवर को हराया था.