21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: आप कार्यकर्ता है स्वाति मालिवाल को घसीटने वाला कार ड्राइवर! BJP का दावा, घटना का असली वीडियो वायरल

Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच कई मुद्दों पर गतिरोध जारी है, वहीं दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें एक कार से घसीटा गया था, जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है.

Delhi: जहां दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच कई मुद्दों पर गतिरोध जारी है, वहीं दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें एक कार से घसीटा गया था, जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है. इस सप्ताह जब वह स्थिति का जायजा लेने के लिए बाहर निकली तो एक शराबी व्यक्ति द्वारा परेशान किया गया. घटना के बाद, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि मालीवाल ने पूछा: “यदि DCW प्रमुख सुरक्षित नहीं हैं … तो कौन है?”

महिला पैनल प्रमुख ने ट्वीट कर किया पलटवार

लेकिन महिला पैनल प्रमुख ने एक ट्वीट कर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि मेरे बारे में झूठ बोलकर वे मुझे डरा सकते हैं… मैं उन्हें बता दूं, इस छोटी सी उम्र में मैंने बहुत कुछ किया है. मुझ पर बहुत हमले किए गए हैं.” लेकिन उसने मुझे नहीं रोका. हर हमले ने मेरे पेट में आग लगा दी है. कोई भी मेरी आवाज को दबा नहीं सकता. मालीवाल ने आरोप लगाया था कि एम्स दिल्ली के पास एक व्यक्ति ने उन्हें कार से कुछ मीटर तक घसीटा.

पत्र लिखकर छेड़छाड़ के आरोपों की जांच होने तक निलंबित करने की मांग

अब, भाजपा की दिल्ली इकाई ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखकर छेड़छाड़ के आरोपों की जांच होने तक उन्हें निलंबित करने की मांग की है. बीजेपी ने दावा किया है कि मालीवाल से छेड़छाड़ का आरोपी शख्स आप कार्यकर्ता है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में लिखा, “…लेकिन इस पर सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के साथ-साथ मीडिया रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि छेड़खानी करने वाला हरीश चंद्र सूर्यवंशी संगम विहार से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है.”

मीनाक्षी लेखी ने भी दावों को लेकर आप पर निशाना साधा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने आगे जोर देकर कहा, “स्वाति मालीवाल के साथ छेड़खानी करने वाले के संबंध का खुलासा करने वाले इस घटनाक्रम ने आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश कर दिया है और वह अपने संवैधानिक कार्यालय का उपयोग करके मामले में पुलिस जांच को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेगी.” समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी दावों को लेकर आप पर निशाना साधा था, जिसमें कहा गया था कि कैमरे में कैद हमले का मंचन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें