कोविड-19 की वजह से मारे गये फार्मासिस्ट के परिवार से मिले केजरीवाल , एक करोड़ रुपये की सहायता दी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद गुजर गये दिल्ली सरकार के फार्मासिस्ट राजेश भारद्वाज के परिवार से बुधवार को भेंट की और उसे एक करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. एक सरकारी बयान के मुताबिक भारद्वाज मध्य दिल्ली के नबी करीम में सीडीएमओ कार्यालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे.
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद गुजर गये दिल्ली सरकार के फार्मासिस्ट राजेश भारद्वाज के परिवार से बुधवार को भेंट की और उसे एक करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. एक सरकारी बयान के मुताबिक भारद्वाज मध्य दिल्ली के नबी करीम में सीडीएमओ कार्यालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे.
वह जून में कोविड-19 से संक्रमित हो गये जिसके बाद उन्हें बी एल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने 20 जुलाई को दम तोड़ दिया था. बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने भारद्वाज के परिवार को भविष्य में सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे कोरोना योद्धा श्री राजेश भारद्वाज जी हाल ही में कोरोना वायरस के चलते गुजर गये.
दिल्ली सरकार में फ़ार्मासिस्ट के तौर पर तैनात हमारे कोरोना वॉरिअर श्री राजेश भारद्वाज जी का हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था।
आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। उम्मीद करता हूँ कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी। pic.twitter.com/aB3JsrRKxn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 2, 2020
वह दिल्ली सरकार में बतौर फार्मासिस्ट नियुक्त थे. मैं आज उनके परिवार से मिला और उसे एक करोड़ रूपये की सहायता दी. मैं आशा करता हूं कि परिवार को इस राशि से कुछ मदद मिलेगी. ” दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे अपने किसी भी कर्मचारी की मौत हो जाने की स्थिति में उसके परिवार के लिए एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है
Posted By – Pankaj Kumar Pathak