Delhi पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 हजार से अधिक कार चुराने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
आरोपी असम में ठेकेदार था. बाद में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके घर पर छापा मारा और उसकी सारी संपत्ति को जब्त कर नीलाम कर दिया. इसके बाद, उसने फिर से चोरी करना शुरू कर दिया.
देश के विभिन्न हिस्सों से 1998 से लगभग 5,000 कार चुराने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि असम के तेजपुर का निवासी अनिल चौहान दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन में रह रहता था. वह असम में गैंडे की सींग की तस्करी किया करता था. पुलिस ने बताया कि वह अवैध हथियारों की आपूर्ति भी किया करता था. कुल 181 मामलों में उसकी आपराधिक संलिप्तता है.
ED ने चोर के ठिकानों पर मारा था छापा
पुलिस ने बताया कि आरोपी असम में ठेकेदार था. बाद में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके घर पर छापा मारा और उसकी सारी संपत्ति को जब्त कर नीलाम कर दिया. इसके बाद, उसने फिर से चोरी करना शुरू कर दिया. पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि देश में अवैध हथियारों के आपूर्तिकर्ता के आने की जानकारी मध्य दिल्ली में डीबीजी रोड पुलिस थाने के विशेष कर्मचारियों को मिली और आरोपी को 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी अनिल चौहान को एक अवैध देसी पिस्तौल, दो कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, जांच के दौरान उसकी निशानदेही पर पांच और देसी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक चोरी की कार भी बरामद की गई. उपायुक्त ने बताया कि अनिल ने 1998 में वाहनों की चोरी करने की शुरूआत की और भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 5000 वाहन चुराए.
पुलिस पहले भी कर चुकी है गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अनिल की पूर्व में भी कई बार गिरफ्तारी की जा चुकी है. उसे एक मामले में पांच साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है. पुलिस ने बताया कि अनिल को 2015 में असम पुलिस ने एक मौजूदा विधायक के साथ भी गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस ने विधायक का नाम का खुलासा नहीं किया है. इसके अलाव, पुलिस ने बताया कि अनिल की तीन पत्नियां और 7 बच्चे हैं.
(भाषा- इनपुट के साथ)