12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: 25 लाख तिरंगा वितरित करेगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल बोले- आइए, 14 अगस्त को एक साथ करें राष्ट्रगान

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शाम 5 बजे हर भारतवासी अपने हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाए.

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इस बार हम सब मिलकर तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्रगान गाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम इसके लिए बड़े स्तर पर तिरंगा बांटेंगे.

14 अगस्त को 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर एकसाथ राष्ट्रगान करें: सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शाम 5 बजे हर भारतवासी अपने हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 25 लाख तिरंगा राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के बीच बांटेगी. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का नंबर-वन देश बनाना है, इसलिए सबको मिलकर एक साथ आना होगा. जब तक हम साथ नहीं आएंगे देश तरक्की नहीं कर सकता. केजरीवाल ने कहा कि गांव-गांव तक सड़क जानी चाहिए, हर महिला के लिए सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक भारत दुनिया का नंबर नंबर राष्ट्र नहीं बनेगा.


सरकारी स्कूल में हर बच्चे को दिया जाएगा तिरंगा

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि इसको लेकर दिल्ली में हम बहुत बड़े स्तर पर आयोजन होगा. 100 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान लोगों को तिरंगे बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो खुद तिरंगा का इंतजाम कर सकते हैं, हाथ से बना सकते हैं या खरीद सकते हैं, वह कर लें. जबकि, 25 लाख तिरंगे दिल्ली सरकार बांटेगी. सरकारी स्कूल में हर बच्चे को तिरंगा दिया जाएगा, ताकि वह अपने घर ले जाकर अपने परिवार के साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गा सके और घर में तिरंगा लगा सके.

Also Read: Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा, सभी को रोजगार देने का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें