अरविंद केजरीवाल भरी सभा में रोये, कहा-इन्हें डर है कहीं…

भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग ये चाहते हैं कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म हो जाये, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. मनीष सिसौदिया पर झूठे केस दर्ज किये गये और उन्हें फंसाया गया

By Rajneesh Anand | June 7, 2023 2:12 PM
an image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक सभा में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया को याद कर रो पड़े. उन्होंने कहा कि मनीष सिसौदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उनकी वजह से दिल्ली में कई स्कूल खुले हैं और गरीबों को इसका फायदा मिल रहा है.

मनीष सिसौदया अच्छे इंसान हैं 

अरविंद केजरीवाल ने एक शिक्षण संस्थान के उद्‌घाटन के अवसर पर कहा कि मनीष सिसौदिया को जेल इसलिए भेज दिया गया है क्योंकि वे अच्छा काम कर रहे थे. वे एक अच्छे इंसान हैं. उनके द्वारा कई अच्छे स्कूल खोले गये, जिससे गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं. मनीष सिसौदिया का यह सपना था.


दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म नहीं होगी

भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग ये चाहते हैं कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म हो जाये, लेकिन हम एेसा होने नहीं देंगे. मनीष सिसौदिया पर झूठे केस दर्ज किये गये और उन्हें फंसाया गया. वे आज जेल में हैं जहां बदमाशों को रखा जाता है. अगर मनीष सिसौदिया ने अच्छा काम नहीं किया होता तो वे जेल नहीं जाते. इन्हें डर है कि अच्छे स्कूल में पढ़कर जब बच्चा आम आदमी पार्टी की तारीफ करेगा तो इनका नुकसान होगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: 50 हजार से भी कम में घूमें थाईलैंड, आकर्षक फैसलिटी के साथ यात्रा बीमा भी, डिटेल जानें

Exit mobile version