Omicron के खतरे को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक

Omicron Virus Delhi News कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड्स और आईसीयू को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2021 5:50 PM

Omicron Virus Delhi News कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड्स और आईसीयू को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए हमने करीब 30 हजार ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं, जिसमें से लगभग 10,000 आइसीयू (ICU) बेड्स हैं. इसके अलावा 6,800 आइसीयू बेड्स निर्माणाधीन हैं, जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 32 किस्म की दवाईयां है, जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स को 2 हफ्ते के नोटिस में तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 270 वार्ड हैं, तो इस तरह से हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं. इन सबको मिलाकर हम 63,800 बेड्स तैयार कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 750 एमटी की ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता है. कोरोना की दूसरी लहर में हमारे पास ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता नहीं थी. इससे निपटने के लिए हमने 442 एमटी स्टोरेज की क्षमता और बनाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब 121 एमटी ऑक्सीजन बनाई जा सकती है.

Also Read: बहुत बड़ी संख्या में Omicron से भारतीयों के सुरक्षित रहने की संभावना, वॉयरोलॉजिस्ट शाहिद जमील का दावा

Next Article

Exit mobile version