UK में कोरोना की तीसरी लहर देख घबराये केजरीवाल कहा- हमें पूरी तैयारी करनी होगी
दिल्ली में कम होते कोरोना के मामलों के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के नौ अस्पताल में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूके में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है. इसलिए हमें भी इसके खिलाफ तैयारी करनी होगी.
दिल्ली में कम होते कोरोना के मामलों के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के नौ अस्पताल में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूके में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है. इसलिए हमें भी इसके खिलाफ तैयारी करनी होगी.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली के डॉक्टरों और जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के लिए भले ही कोरोना की दूसरी लहर थी पर दिल्ली के लिए यह कोरोना की चौथी लहर है. पर दिल्ली के लोगों ने इसका मुकाबला बहादुरी के साथ किया है. यूके की तीसरी लहर का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यूके में 45 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है इसके बावजूद वहां पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में हमे भी वैक्सीनेशन से लेकर तमाम चीजों की ओर ध्यान देना होगा.
ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जिन 9 अस्पतालों में 22 नये प्लांट का उद्घाटन किया गया है उससे 17 टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. इसके साथ ही जुलाई में दिल्ली में 17 और ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे. इसके बाद इसके बाद दिल्ली नें ऑक्सीजन प्लांट की संख्या 42 हो जाएगी. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली में ऑक्सीजन उत्पादन को बढ़ाया जाएगा.
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 238 नये मामले सामने आये हैं, जो कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद के सबसे कम आंकड़े हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए भी जोर दिया जा रहा है. जहां वोट वहां वैक्सीन की तर्ज को वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में बेड बढ़ाये जाएंगे. ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
Posted By: Pawan Singh