नयी दिल्ली : दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1501 नये मामले सामने आये और 48 लोगों की मौत भी हुई. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32810 हो गयी. जिसमें 12245 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 984 हो गयी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां 19581 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को रात में मुलाकात भी की. शाह से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया, शाह ने सभी सहयोग का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी माना, दिल्ली में आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ेंगे. केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों से जैसे ही लोग इलाज के लिए दिल्ली आना शुरू करेंगे दिल्ली को 31 जुलाई तक 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार सभी को इलाज मुहैया कराने के लिए ‘ ईमानदार प्रयास’ करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.5 लाख बिस्तरों में से ऐसा अनुमान है कि 80,000 बिस्तरों की जरूरत दिल्ली के लोगों को होगी.
उन्होंने कहा कि यह गणना इस पर आधारित है कि कोरोना वायरस महामारी से पहले यहां के अस्पतालों में 50 फीसदी बिस्तर दूसरे राज्यों के मरीजों से भरे थे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ेंगे और जुलाई अंत तक यह 5.5 लाख तक पहुंच जाएंगे.
Met Union Home Minister Amit Shah. Discussed the situation on corona in Delhi in detail. He assured of all cooperation: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/Xx0Ghst1h1
— ANI (@ANI) June 10, 2020
केजरीवाल ने अन्य राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे अपने चिकित्सा ढांचे को मजबूत करें ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली आने की जरूरत न पड़े. मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वह तीन चीजों ‘मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ धोने’ को ‘बड़े आंदोलन’ का हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा, कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हमें खुद को बचाना है. अगर कोई इन तीन नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो हमें उनसे हाथ जोड़कर विनती करनी होगी कि कृप्या यह सारी चीजें करें जैसा कि आपने सम-विषम में किया था.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को मुख्य सचिव विजय देव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाओं के बाहर बेड की उपलब्धता, शुल्क और भर्ती होने के लिए सम्पर्क किये जाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने वाला एलईडी बोर्ड लगा हुआ हो. उपराज्यपाल ने अपने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सलाह दी जा सकती है कि यह सुनिश्चित करे कि इन एलईडी बोर्ड पर प्रदर्शित जानकारी दिल्ली सरकार के ऐप पर उपलब्ध सूचना के अनुरूप हो. इस कदम का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पताल बेड के आवंटन में पारदर्शिता बढ़ाना है.
posted by – arbind kumar mishra