Loading election data...

Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में 24 घंटे में होगी सड़कों की मरम्मत, बताया 10 साल का प्लान

Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को निर्माण कार्य पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों को साफ, सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने का पूरा प्लान बनकर तैयार है.

By Samir Kumar | January 28, 2023 5:06 PM

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को निर्माण कार्य पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान, सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों को साफ, सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने का पूरा प्लान बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे में सड़कों की मरम्मत होगी. साथ ही सारे फूटपाथ रिपेयर किये जाएंगे.

सीएम ने दिल्ली के लिए पेश किया 10 साल का प्लान

प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़क और फुटपाथ को लेकर 10 साल का प्लान पेश किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सड़कों, फुटपाथ के मरम्मत और साफ-सफाई के लिए पार्टी को कांट्रैक्ट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथ और सड़क के किनारे लगे पौधों को भी धोया जाएगा. हफ्ते में 3 बार सड़क और फुटपाथ को रोज धोया जाएगा. साथ ही डीप स्क्रविंग की जाएगी. वहीं, सड़क किनारे लगी रेलिंग को भी साफ किया जाएगा.

हायर की जाएगी 250 एंटी स्मॉग गन

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैकनिकल स्वीपिंग के सौ से ज्यादा मैकनाइज्ड रोड स्वीपर हायर किए जाएंगे, जिससे हर तीसरे या दूसरे दिन सड़क साफ की जाएंगी. साथ ही 250 एंटी स्मॉग गन हायर की जाएंगी, जिन्हें हर वार्ड में लगाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जलबोर्ड की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जो पानी निकलता है, उससे सड़कें धोने की योजना पर काम किया जा रहा है. साथ ही सड़कों के किनारे पोस्टर बैनर हटाए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version