Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि देश और बच्चों की सेवा करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के घटनाक्रम की तुलना हिरण्यकश्यप और प्रह्लाद की पौराणिक कथा से की.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जैसे हिरण्यकश्यप प्रह्लाद को भगवान की पूजा करने से नहीं रोक सका, वैसे ही आज के प्रह्लाद को भी नहीं रोका जा सकता. उन्होंने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की तुलना परोक्ष तौर पर भक्त प्रह्लाद से की. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये. आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रह्लाद को वे तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे.
हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था।
उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म कियेआज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया
पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2023
वहीं, अरविंद केजरीवाल द्वारा किये गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह शरण ने लिखा, धूर्त और भ्रष्टाचारी लोग अपने आप को भक्त प्रह्लाद बता रहे हैं. देख रहे हो विनोद , कलयुग अपने चर्म पर है. वहीं, अरविंद झा नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, आम आदमी पार्टी का जो भी नेता गिरफ्तार हुआ उसे आपने कट्टर ईमानदार बताया था. देश के सबसे महंगे वकीलों की सेवाएं लेने के बाद फिर ये सब आज तक जेल से बाहर क्यों नहीं निकल पाए. इसका क्या मतलब समझूं. मनीष सिसोदिया को भगवान न बनाओ शराब घोटालों में अंदर है प्रलापी. एक अन्य यूजर ने लिखा, एक छोटा सा सवाल है, इस कहानी में होलिका आतिशी है या आप स्वयं केजरीवाल बहन?