नामांकन भरने से चुकीं दिल्ली की सीएम आतिशी, जानें क्या है कारण
Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज अपना नामांकन नही भर पाईं हैं. डीएम कार्यालय देर से पहुंचने के कारण वो आज नामंकन नही कर पाई.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी नामांकन नहीं कर पाईं. दिल्ली चुनाव में नामांकन के लिए उम्मीदवार को दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना जरूरी था, लेकिन आतिशी चुनाव आयोग कार्यालय चली गईं, जिससे वह समय रहते डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाईं और उनका नामांकन नहीं हो सका अब वह आगामी पांच दिनों के भीतर अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं.
17 जनवरी तक होगा नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. वहीं 18 जनवरी को उम्मीदवारों के नामों की छटनी की जाएगी और 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा. दिल्ली की सभी 77 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, और चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, 10 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा प्रक्रिया संपन्न हो जाएगा.
आतिशी क्यों नहीं कर पाई नामांकन
आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। सोमवार को उनका नामांकन करने का कार्यक्रम पहले मंदिर जाने का था. उन्होंने कालकाजी माता मंदिर जाने के बाद गुरुद्वारे में दर्शन करने का और फिर डीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल करने का तय किया था, लेकिन वह चुनाव आयोग चली गईं और इस कारण उनका नामांकन नहीं हो सका.
त्रिकोणीय है कालकाजी सीट पर मुकाबला
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर से कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में हैं. वो अपनी सीट बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जबकि बीजेपी ने उनके खिलाफ दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में BJP कर रही इन फॉर्मूले पर उम्मीदवारों का चयन, पढ़ें इसके बारे में
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट