Delhi CM Residence: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास पर पीडब्ल्यूडी की एक टीम पहुंची है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के इशारे पर PWD अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवा दिया है. बता दें, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा के बाद इस सरकारी आवास को खाली किया गया था. वहीं सीएम का पद संभालने के बाद आतिशी इसके शिफ्ट हुईं थीं. ऐसे में आप का आरोप है कि PWD की टीम दिल्ली एलजी के इशारे पर उनके सामानों को आवास से बाहर निकाल दिया है.
बीजेपी के इशारे पर खाली कराया गया सीएम आवास- AAP
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में आरोप लगाया कि सिविल लाइंस में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बीजेपी के इशारे पर जबरन खाली कराया गया है. सीएमओ ने कहा है कि इस आवास को उपराज्यपाल वीके सक्सेना एक भाजपा नेता को आवंटित करना चाहते हैं. हालांकि उपराज्यपाल कार्यालय या भाजपा की ओर से इन आरोपों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
बयान में कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सामान भी आवास से हटा दिया गया है. आतिशी से पहले इस आवास में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. बयान में दावा किया गया है कि बंगला किसी महत्वपूर्ण भाजपा नेता को आवंटित करने की योजना है. इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा था कि अधिकारी मुख्यमंत्री आतिशी को बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं और वहां उनका कैंप कार्यालय भी खाली करा दिया गया है. भाषा इनपुट के साथ