Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के सामने आए 729 नए केस, मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर
Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 729 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है.
Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 729 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं, सकारात्मकता दर 5.57 तक पहुंच गई है. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या 2,696 हो गई है. इन सबके बीच, मंकीपॉक्स वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है और यहां इसका पहला मामला सामने आया है. पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खास बात यह है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.
मंकीपॉक्स से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति की हालत स्थिर
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति की हालत स्थिर है. हालांकि, उसे दर्दनाक घाव हुए थे, जो मंकीपॉक्स का एक लक्षण है. उसे अन्य बीमारियां नहीं हैं. न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे करीब तीन दिन पहले यहां लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पृथक कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद देश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है. इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए थे.
संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटी निगरानी दल
निगरानी दल मंकीपॉक्स से सक्रमित मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, लेकिन उसने घरेलू यात्रा की थी. वह संक्रमण के चपेट में कैसे आया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट की मानें तो मंकीपॉक्स भी एक संक्रामक रोग है. लेकिन, अगर उचित दूरी बनाए रखी जाती है और लोग मास्क पहनते हैं, तो यह इतनी तेजी से नहीं फैलेगा.