19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : दिल्ली में एलजी और सीएम के बीच तकरार तेज, जानें क्या है मामला

delhi news, delhi news hindi, delhi LG rules, delhi cm: दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी बढ़ गई है. उपराज्यपाल के फैसले के बाद केजरीवाल मुखर हो गये हैं और एलजी के आदेश पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल ने राजधानी में होम कोरेंटिन की सुविधा खत्म करने का आदेश दिया था.

नयी दिल्लीः दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी बढ़ गई है. उपराज्यपाल के फैसले के बाद केजरीवाल मुखर हो गये हैं और एलजी के आदेश पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल ने राजधानी में होम कोरेंटिन की सुविधा खत्म करने का आदेश दिया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीएम केजरीवाल ने एलजी के साथ बैठक में उनपर सवालों की बौछार लगा दी. केजरीवाल ने पूछा कि जब पूरे देश में होम कोरेंटिन की व्यवस्था है तो फिर दिल्ली में यह क्यों हटाई गई है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार आईसीएमआर के गाइडलाइन का ही पालन कर रही थी, जिसमें कहा गया है कि हल्के लक्षण वाले मरीज होम कोरेंटिन में रह सकते हैं

बेड की कमी- सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक में कहा कि राजधानी में अभी कोरोनावायरस मरीजों के लिए प्रर्याप्त बेड उपलब्ध नहीं है. अगर सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो बेड की भारी किल्लत हो जायेगी. ऐसे में पूरी दिल्ली की व्यस्था चरमरा सकती है.

इससे पहले, शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने होम कोरेंटिन की सुविधा खत्म करने का आदेश दिया था. एलजी ने अपने आदेश में कहा था कि राजधानी में अब मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जायेगा. होम कोरेंटिन की सारी सुविधा खत्म की जाती है.

Also Read: व्हाट्सएप हैकिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट ! जानिए एक गलती कैसे पड़ सकती है आपको भारी

स्वास्थ्य मंत्री की हालात में सुधार- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालात में तेजी से सुधार हो रहा है. जैन के कार्यालय ने बताया कि देर रात उन्हें प्लाज्मा थेरेपी थी गई. अभी उनकी स्थिति ठीक है, वे जल्द ही रिकवर हो जायेंगे. बता दें कि पिछले दिनों ही जैन कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

दिल्ली में 50 हजार से अधिक केस- राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है. दिल्ली सीएमओ के अनुसार राजधानी में अब तक कुल मरीजों की संख्या 53116 पर पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3100 से अधिक केस मिले हैं, वहीं अबतक 2000 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें