दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. संक्रमण के नये मामले बढ़ रहे हैं, साथ हो कोरोना से होने वाले दैनिक मौत की संख्या भी बढ़ी है. त्योहारों के कारण बाजार में भीड़ बढ़ी है इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर सात से 10 दिनों में काबू पा लिया जायेगा. हम कोरोना से निपटने के लिए जरूरी उपाय कर रहे हैं.
दिवाली दो दिन बाद पर दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर तेजी आयी है. इसके अलावा कोरोना से रोजाना होने वाली मौत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. दिल्ली में पहली बार कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 104 मौत हुई है. इससे पहले 16 जून को दिल्ली में एक दिन में 93 लोगों की मौत हुई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि त्याहारों के कारण बाजार में भीड़ बढ़ रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है इसके कारण आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है.
दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 24 घंटे में 7000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 43000 से ज्यादा हो गयी है. जो दिल्ली में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बता दे कि दिल्ली में मॉल सिनेमाघर, मेट्रो समेत तमाम सार्वजनिक परिवहन के खुल जाने के बाद लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गयी. साथ ही पहले ही इस बात को लेकर अंदेशा जताया जा रहा था कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7053 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,67,028 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 6462 मरीज ठीक हुए हैं. अबतक दिल्ली में 4,16,580 संक्रमित कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 43116 हो गयी है. जो अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण की जांच के लिए 60,229 टेस्ट किये गयेहैं. अब तक दिल्ली में 53,22,274 टेस्ट हो चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh