Delhi Crime राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 इलाके में शनिवार को 10वीं क्लास के चार छात्रों पर चाकू से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक अन्य स्कूल के छात्रों के साथ विवाद के बाद में तीन छात्रों को मामूली चोटें आईं है. वहीं, एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन वह खतरे से बाहर है.
इससे पहले दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के दसवीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने की खबर भी सामने आई थी. घटना के वक्त दोनों छात्र स्कूल यूनिफार्म में थे. आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले 11वीं के छात्र ने उसकी मां को गाली दी थी. जिसके लिए आरोपी ने 11वीं के छात्र को माफी मांगने के लिए कहा था. हालांकि, जब वो नहीं माना तो उसने उसकी हत्या कर दी.
Four Class 10 students were attacked with a knife outside a school in Delhi's Mayur Vihar Phase 2 today allegedly after a brawl with students of another school. Three students sustained minor injuries & and one student was admitted to a hospital but is out of danger: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 11, 2021
बताया गया कि आरोपी और मृतक ओखला के तहखंड के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे. स्कूल के बाहर टहलते वक्त 11वीं के छात्र को 10वीं के छात्र ने चाकू मार दिया. आरोपी ने चाकू से तीन वार किए. जानकारी मिलने पर 11वीं के छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: गंगा के बाद अब ‘पंच प्रयाग’ में विसर्जित की जाएंगी बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां