Delhi News : दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 273 मामले, 149 मामले अकेले सितंबर में
Delhi News : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 22 सितंबर को जो आंकड़े साझा किए थे उनके मुताबिक पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे.
Delhi News : दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 60 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक डेंगू के 270 मामले आ चुके हैं. नगर निकाय की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार इस महीने 25 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 149 मामले सामने आए हैं जो कुल मामलों के 54 फीसदी हैं.
इस वर्ष 25 सितंबर तक मलेरिया के 102 मामले तथा चिकुनगुनिया के 52 मामले भी सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक जनवरी से 25 सितंबर के बीच डेंगू के कुल 273 मामले सामने आ चुके हैं जो 2019 के बाद से सर्वाधिक हैं जब इस अवधि में 282 मामले सामने आए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 22 सितंबर को जो आंकड़े साझा किए थे उनके मुताबिक पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे. उससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1362 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे.
Also Read: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई को लिखा पत्र, बोर्ड परीक्षा की फीस माफ करने की अपील
जैन ने दावा किया था कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए. नगर निकायों की पिछले हफ्ते जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष 18 सितंबर तक डेंगू के 211 मामले सामने आए. इसके अनुसार 62 मामले एक हफ्ते में जबकि 72 मामले अगस्त महीने में आए. रिपोर्ट में कहा गया कि डेंगू के कारण शहर में कोई मौत नहीं हुई.
Posted By : Amitabh Kumar