दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए किया ये आग्रह
Delhi Deputy CM Manish Sisodia Writes To Union Health Minister Harsh Vardhan कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच दिल्ली समेत देश के कई अन्य हिस्सों में वैक्सीन की कमी के कारण टीका केंद्रों को बंद करने की शिकायतें मिल रही है. इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखे अपने पत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया है. मनीष सिसोदिया ने डॉ. हर्षवर्धन से मांग करते हुए कहा है कि पूरे देश में लोगों को वैक्सीन की डोज कैसे मिलेगी, इसको लेकर केंद्र सरकार एक पॉलिसी लेकर आए.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia Writes To Union Health Minister Harsh Vardhan कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच दिल्ली समेत देश के कई अन्य हिस्सों में वैक्सीन की कमी के कारण टीका केंद्रों को बंद करने की शिकायतें मिल रही है. इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखे अपने पत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया है. मनीष सिसोदिया ने डॉ. हर्षवर्धन से मांग करते हुए कहा है कि पूरे देश में लोगों को वैक्सीन की डोज कैसे मिलेगी, इसको लेकर केंद्र सरकार एक पॉलिसी लेकर आए.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड वैक्सीन की कमी के मद्देनजर कई वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद कर दिया गया है. मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में टीकाकरण ही सबसे कारगर और बेहतर उपाय है और केंद्र के निर्देशानुसार ही दिल्ली में वैक्सीन की डोज दी जा रही है. हालांकि, जितने लोगों को वैक्सीन की डोज मिलनी चाहिए थी,उसकी तुलना में बहुत कम लोगों को टीका लगाया जा सका है. वैक्सीन का स्टॉक नहीं होना इसके लिए मुख्य वजह है.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia writes to Union Health Minister Harsh Vardhan, demanding to 'come up with a centralized vaccine procurement and allocation policy' pic.twitter.com/yxyLMQRoYn
— ANI (@ANI) May 24, 2021
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लिए जितनी डोज मांगी गयी, उससे कम वैक्सीन हमें केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कारण हाल ही में दिल्ली में 18 से 44 के आयुवर्ग के लोगों के लिए बनाए गए 400 वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद कर दिया गया. जबकि, 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी कुछ केंद्रों पर वैक्सीन नहीं है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से खुद भी वैक्सीन खरीदने की कोशिश की गयी और इसी के मद्देनजर मॉडर्ना और फाइजर समेत कई कंपनियों से संपर्क भी किया गया. लेकिन, बताया गया कि कंपनियां भारत सरकार से डील करेंगे, ना कि राज्य सरकारों से. ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि केंद्र एक प्लान तैयार करें. जिसमें वैक्सीन की खरीद और उसे राज्यों में बांटने को लेकर पॉलिसी तय की जाएं.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी मॉडर्ना और फाइजर से बात हुई और वो कहते हैं कि हम आपको वैक्सीन नहीं देंगे. हम केंद्र सरकार से बात करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पहले ही काफी समय गंवा चुके हैं, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि केंद्र सरकार इनसे बात करके वैक्सीन आयात करे और राज्यों में बांटने का काम जल्द से जल्द शुरू करें. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ब्लैक फंगस के लिए अपने सेंटर बना दिए हैं, लेकिन दवाई नहीं है तो इलाज कैसे करें? उन्होंने कहा कि दिल्ली को रोज 2000 इंजेक्शन चाहिए, लेकिन हमें 400-500 इंजेक्शन मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 500 मरीज हैं.
Also Read: भारत में अब येलो फंगस ने दी दस्तक, ब्लैक और व्हाइट से है ज्यादा खतरानाक, गाजियाबाद में मिला पहला मरीजUpload By Samir