दिल्ली में उत्तर और पूर्व की MCD को भाजपा ने बना दिया दिवालिया, कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं सरकार : मनीष सिसोदिया
Delhi Latest Politics News Updates दिल्ली नगर निगम (MCD) को लेकर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव चरम पर है. एमसीडी के मु्द्दे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में उत्तर और पूर्व की एमसीडी को दिवालिया कर दिया है. उत्तर नगर निगम के पास 12 करोड़ रुपये हैं और ईस्ट एमएसडी के पास 99 लाख रुपये हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इनके ऊपर दिल्ली सरकार का 6,276 करोड़ रुपये का लोन भी बकाया है.
Delhi Latest Politics News Updates दिल्ली नगर निगम (MCD) को लेकर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव चरम पर है. एमसीडी के मु्द्दे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में उत्तर और पूर्व की एमसीडी को दिवालिया कर दिया है. उत्तर नगर निगम के पास 12 करोड़ रुपये हैं और ईस्ट एमएसडी के पास 99 लाख रुपये हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इनके ऊपर दिल्ली सरकार का 6,276 करोड़ रुपये का लोन भी बकाया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते कहा कि बीजेपी ने एमसीडी को दिवालिया बना दिया है. मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि 14 साल के भ्रष्ट शासन में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम को चूसा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं. सिसोदिया ने हमला जारी रखते हुए यहां तक कि भाजपा के नेता भी मान चुके हैं कि एमसीडी में भ्रष्टाचार चरम पर है.
In 14 years of corrupt rule, BJP has sucked the Municipal Corporation of Delhi (MCD) dry. The municipal corporations are not in a state to pay the salaries of their employees. Even BJP leaders have agreed that corruption is at its peak in MCD: Delhi's Dy CM Manish Sisodia https://t.co/8tDu3KUVUa
— ANI (@ANI) January 14, 2021
वहीं, दिल्ली में Bird Flu के संक्रमण मामले पर उपमुख्यमंत्री मनीष सियोदिया ने कहा कि बर्ड फ्लू की जांच के लिए मुर्गियों के जो सैंपल्स भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि रिव्यू के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पोल्ट्री मार्केट पर जो बैन लगाया था उसे खोल दिया जाएगा.
Also Read: किसान आंदोलन पर SC की बनाई कमेटी से BKU अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मान ने वापस लिया नामUpload By Samir Kumar